रांची, जून 28 -- रांची, संवाददाता। वियतनाम दौरे पर गए झारखंड चैंबर के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को हनोई में इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स इन वियतनाम (इंचैम हनोई) के साथ बैठक की। इस दौरान झारखंड चैंबर और इंचैम हनोई के बीच एक औपचारिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। चैंबर ने बताया कि इसका उद्देश्य झारखंड और वियतनाम के व्यापारिक समुदाय के बीच दीर्घकालिक सहयोग की नींव रखना है। चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि झारखंड चैंबर और इंचैम हनोई के बीच हुआ यह समझौता न केवल द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देगा, बल्कि दोनों देशों के लघु, मध्यम और स्टार्टअप उद्यमों को वैश्विक अवसरों तक पहुंच प्रदान करेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में वियतनाम के साथ झारखंड के व्यापारिक संबंध और अधिक मजबूत होंगे, जिससे राज्य के उद्यमियों को नए अवसर मिलेंगे। बताया...