गढ़वा, जुलाई 18 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। व्यवसायियों के एक गुट की ओर से घोषित कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष केशरी ने झारखंड चैंबर फेडरेशन के पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को मुलाकात की। उन्होंने फेडरेशन के पदाधिकारियों को स्थानीय चैंबर का चुनाव और संगठन की स्थिति से अवगत कराया। बकौल संतोष रांची स्थित चैंबर भवन में झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स फेडरेशन के अध्यक्ष, परेश गटानी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह-सचिव विकास विजय वर्गीय, कोषाध्यक्ष सहित समस्त कार्यकारणी सदस्यों के साथ गढ़वा चैंबर की टीम के साथ विशेष बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता फेडरेशन अध्यक्ष ने स्वयं की। बैठक में गढ़वा चैंबर ऑफ कॉमर्स का 12 वर्षों का दस्तावेज प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि फेडरेशन ने जब पुराने अभिलेख खंगाले तो यह स...