साहिबगंज, जुलाई 21 -- साहिबगंज। साहिबगंज जिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की बैठक फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (रांची ) के साथ रविवार की देर शाम स्थानीय अतिथि पैलेस में हुई। बैठक की अध्यक्षता साहिबगंज चेंबर के अध्यक्ष चेतन भारतीय ने की। बैठक में झारखंड चैंबर के अध्यक्ष परेश गट्टानी, आदित्य मल्होत्रा, विकास विजयवर्गीय, नवजोत अलांग ,रोहित अग्रवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार, उदय शंकर दुबे ,रोहित पोद्दार, संजय अघोरी, मुकेश अग्रवाल, प्रमोद सारस्वत व तेजविंदर सिंह शामिल थे। सर्वप्रथम झारखंड चैंबर के अध्यक्ष परेश गट्टानी को बुके देकर मुस्ताक अहमद ने सम्मानित किया। इसके बाद महासचिव आदित्य मल्होत्रा को राजेश चिरानीयां ने बुके देकर सम्मानित किया। इसके अलावा डॉ. सुमित कुमार ने परेश गट्टानी को एवं चन्देश्वर प्रसाद सिन्हा ...