देवघर, मई 4 -- देवघर। कुष्ठ आश्रम रोड स्थित संघ कार्यालय में झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिला शाखा की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र ने की, जिसमें संघ से जुड़े कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में सम्मानित अध्यक्ष अरुण कापरी, जिला सचिव अरुण यादव, कोषाध्यक्ष सौरभ रिचर्ड, महिला शाखा की जिलाध्यक्ष सविता कुमारी, विशेष शाखा के अध्यक्ष अनिमेष घोष, एएनएम संघ की जिलाध्यक्ष अलका कुमारी समेत दर्जनों कर्मियों ने भाग लिया और बारी-बारी से अपनी समस्याओं व सुझावों को रखा। जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि उन्हें कार्रवाई के लिए सिविल सर्जन के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और समाधान के लिए ठोस पहल की जाएगी। बैठक में कई वर्षों से लंबित म...