बोकारो, मई 4 -- देवघर। अंजुला मेंशन के सभागार में रविवार को अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ से सम्बद्ध झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा देवघर का सम्मेलन आयोजित की गयी। सर्वप्रथम टावर चौक स्थित पुराना सदर अस्पताल परिसर से जुलूस निकालकर महासंघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सम्मेलन स्थल पहुंचे। जहां अतिथियों व महासंघ के पदाधिकारियों ने महासंघ का झंडोतोलन किया और शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया। उसके बाद अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का उद्घाटन किया गया। वहीं अपराह्न 4 बजे चुनाव पदाधिकारी का चयन किया जाएगा। उसके बाद पुराने कमेटी की समाप्ति के बाद नए सत्र का चुनाव संपन्न कराया जाएगा। अंत में नए पदाधिकारियों का परिचय एवं माल्यार्पण किया जाएगा। इस सम्मेलन में काफी संख्या में महासंघ के महिला-पुरुष कार्यकर्ता उ...