देवघर, मई 5 -- देवघर,प्रतिनिधि। अंजुला मेंशन के सभागार में झारखंड चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ का चौथा सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। सम्मेलन से पूर्व संघ द्वारा पुराना सदर अस्पताल देवघर परिसर से नंदन पहाड़ रोड स्थित अंजुला मेंशन तक रैली निकालकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद वहां सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ झंडोतोलन कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस सम्मेलन में मंत्री डॉ.इरफान अंसारी व दीपिका पांडेय सिंह को भी शामिल होना था। लेकिन दोनों किसी कारण बस शामिल नहीं हो सके। स्थानीय विधायक सुरेश पासवान सहित संघ के राज्य स्तरीय पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से सम्मेलन का शुभारंभ किया। सम्मेलन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि संघ कर्मियों के हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ते रहेगा। जब तक कर्मियों को उनका अधिकार नहीं मिल जाता है। तब तक ...