बोकारो, मई 8 -- बोकारो। सेल झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस के अधिशासी निदेशक (माइंस) के साथ बीएसएल एडीएम बिल्डिंग में बुधवार को इस्पात मजदूर मोर्चा (सीटू), यूनाईटेड मिनरल वर्कर्स यूनियन (सीटू) गुआ, आरएमडी मिनरल्स वर्कर्स यूनियन (सीटू) किरीबुरू - मेघाहातुबुरु के साथ हुई। बैठक में माइंस की संभावनाएं और सेल,बोकारो स्टील प्लांट में आयरन ओर की बढ़ती जरूरतों को निर्बाध रूप से पूरा करने के साथ ही माइंस के मजदूरों की समस्याओं पर गम्भीरता पूर्वक चर्चा की गई। बोकारो स्टील प्लांट का विस्तारीकरण कार्य पूरा होने के साथ ही आयरन ओर की मांग बढ़ जायगी। बैठक में संयुक्त महामंत्री बीडी प्रसाद ने कहा सीटू प्रबंधन की चिंता के साथ है। किरीबुरू, मेघाहातूबुरू और गुआ माइंस को डेवलप करने के साथ ही उत्पादन में काम करने वाली मशीनें सोवेल,डंपर, डोजर आदि जो काफी पुरानी हो चुकी...