चक्रधरपुर, अगस्त 25 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर प्रखंड के केरा पंचायत में स्थित झारखंड ग्रामीण बैंक में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन चोर कामयाब नहीं हो सके। घटना शनिवार देर रात की है। जानकारी के अनुसार झारखंड ग्रामीण बैंक के शाखा शनिवार को बंद था। उसी का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने शनिवार देर रात बैंक पहुंचे और बैंक का मुख्य द्वार में लगे ताला को तोड़ दिया। उसके बाद अपराधी चोरी के नियत से बैंक में प्रवेश किए। चोरों ने मुख्य द्वार और बैंक के अंदर गेट में लगे ताला को तोड़कर प्रवेश किया। बैंक के अंदर चोरों को हाथों में कुछ नहीं लगा तो चोर वहां से भाग गए। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने बैंक के मुख्य द्वार को खोला देखा तो चक्रधरपुर थाना को सूचित किया गया। घटना की सूचना पाते ही चक्रधरपुर थाना प्रभारी अवधेश कुम...