धनबाद, मई 20 -- झरिया, प्रतिनिधि। श्री झरिया धनबाद गोशाला बस्ताकोला में सोमवार को झारखंड गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद निरीक्षण करने पहुंचे। उनके साथ आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरी, रजिस्ट्रार मुकेश कुमार, डॉ.जय तिवारी थे। गौशाला पहुंचकर सर्वप्रथम गौ पूजन किया कर गो माता को गुड़ खिलाया। गोशाला कमेटी के सदस्यों ने शॉल एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया। इस दौरान गोशाला कमेटी के सदस्यों ने गो सेवा को और भी बेहतर करने के लिए चिकित्सालय, पशु चिकित्सक सहित अन्य आवश्यक सहयोग सरकार द्वारा प्रदान करने का अपील की। जिस पर राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि गोशाला कमेटी के सदस्य आवश्यक कागजात संलग्न कर आयोग को दे। आयोग गोशाला को हर संभव सहायता प्रदान करेगी। मौके पर गोशाला कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल ,सचिन मुरलीधर पोद्दार, द्वारिका प्रसाद गोयनक...