रांची, जुलाई 5 -- खलारी, संवाददाता। होमगार्ड बहाली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के द्वारा खलारी कोयलांचल क्षेत्र के आंबेडकर मैदान राय में निःशुल्क ट्रेनिंग दिया जा रहा है। गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के संस्थापक सह सचिव गणेश कुमार महतो ने बताया है कि क्लब के द्वारा 1600 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद और गोला फेक इवेंट का तैयारी कराया जा रहा है। इस प्रशिक्षण केंद्र में राय बस्ती, दरहा टांड, चुरी, बचराटांड, पुरानी राय, ठरहा, गुणा गढ़ा ,डुंडू, बमने, मनातू, पाही, डकरा एवं खलारी के अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। इस प्रशिक्षण मे सभी खिलाड़ी काफी मेहनत कर रहें हैं। खेलकूद प्रशिक्षक गणेश कुमार महतो ने बताया है कि इस क्लब के माध्यम से अब तक क्लब के दो एथलेटिक्स खिलाड़ियों का चयन आर्मी अग्निववीर में किया जा चुका है। साथ मे इस...