जमशेदपुर, अक्टूबर 8 -- जमशेदपुर : सामाजिक कार्यों में सदैव आगे रहने वाला झारखण्ड क्षत्रिय संघ का सोनारी इकाई एक बार फिर से अपने महिला एवं युवा मोर्चा द्वारा संयुक्त रूप से 12 अक्टूबर रविवार को सुबह 9.00 बजे से संध्या 6.00 बजे तक सोनारी चित्रगुप्ता भवन में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के संबंध में क्षत्रिय संघ सोनारी इकाई के अध्यक्ष रामचंद्र सिंह के आवास पर एक बैठक आयोजित की गयी। इसमें केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों के साथ साथ जमशेदपुर के सभी इकाइयों के पदाधिकारी, महिला समित युवा समिति इत्यादि लोग उपस्थित रहे। इस दौरान ज्यादा से ज्यादा रक्तदान कराने की अपील की गयी। इसको लेकर पूरे शहर में प्रचार प्रसार करने का फैसला लिया गया और लोगों को जोड़ने के लिए हर गली मोहल्ला में संपर्क चलाने का संकल्प लिया गया...