जमशेदपुर, जून 8 -- जमशेदपुर।झारखंड क्षत्रिय संघ महिला इकाई द्वारा इस वर्ष भी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन आगामी 15 जून को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में किया जाएगा। यह समारोह लगातार दसवें वर्ष आयोजित हो रहा है, जिसका उद्देश्य समाज के होनहार छात्रों को मंच पर लाकर सम्मानित करना और उन्हें देश व समाज सेवा के प्रति प्रेरित करना है।कार्यक्रम के तहत इस वर्ष भी दसवीं और बारहवीं की सीबीएसई, आईसीएसई और जैक बोर्ड की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। 90% से अधिक अंक पाने वाले सीबीएसई और आईसीएसई के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ 85% से अधिक अंक लाने वाले जैक बोर्ड के छात्र-छात्राओं को मंच पर पुरस्कृत किया जाएगा।इसके अतिरिक्त, संघ द्वारा इस बार भी स्पेशल अवार्ड की श्रेणी में यूपीएससी, नीट, आईआईटी, क्लैट, सी...