दुमका, अक्टूबर 16 -- झारखंड अंडर-19 और रणजी क्रिकेट टीम में चयन कराने के नाम पर एक करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। शिवपहाड़ निवासी बुलबुल कुमार ने शहर के बक्सीबांध मुहल्ले के किसलय पल्लव, पिता विनय कुमार सिन्हा के विरुद्ध नगर थाने में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। बुलबुल कुमार का आरोप है कि उनके पुत्र आशुतोष आनंद जो दुमका जिले में अंडर-14 क्रिकेटर है। किसलय पल्लव ने उनके पुत्र को झारखंड टीम के लिए अंडर-19 और रणजी क्रिकेट टीम में चयन करवा देने और कोचिंग कराने का झांसा दिया। किसलय ने चयन कराने के नाम पर उनसे रुपए की डिमांड करने लगा। बेटे के भविष्य को संवारने के लिए उन्होंने किसलय पल्लव को 4 वर्षों तक किस्तों में 50 लाख रुपए ऑनलाइन और बाकी 50 लाख रुपए ऑफलाइन दिया। किसलय पल्लव ने अंडर 19 मे...