पाकुड़, जनवरी 16 -- पाकुड़। जिले के लिए यह अत्यंत हर्ष एवं गौरव का विषय है कि 69वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता 2025-26 के अंतर्गत बालक अंडर-14 आयु वर्ग (क्रिकेट) में जिले के दो नवोदित खिलाड़ियों का चयन झारखंड राज्य टीम में किया गया है। चयनित खिलाड़ियों में मनी राज एवं मोहन कुमार सिंह शामिल हैं। विगत सप्ताह रांची में आयोजित राज्य स्तरीय चयन ट्रायल में दोनों खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया, जिसके परिणामस्वरूप उनका चयन राज्य टीम में हुआ। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता 19 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक सीकर (राजस्थान) में आयोजित की जाएगी। मनी राज एक प्रतिभाशाली बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं, जबकि मोहन कुमार सिंह एक मध्यम गति के तेज गेंदबाज के रूप में अपनी पहचान बना रहे हैं। इस उपलब्धि पर उपायुक्त मनीष कुमार न...