रांची, दिसम्बर 19 -- तोरपा, प्रतिनिधि। खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने झारखंड क्रिकेट टीम को सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्राफी जीतने पर बधाई दी है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने टीम के शानदार प्रदर्शन की सराहना की और खिलाड़ियों को बधाई दी। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव रंजन, सचिव अवधेश कश्यप और कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण मोहन ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि झारखंड की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि यह जीत झारखंड क्रिकेट के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। एसोसिएशन के सतीश शर्मा, सुनील मिश्रा, देवा हस्सा, प्रवीण गोप, मनोज जैन, जगन्नाथ मुंडा, विकास मिश्रा, श्याम सुंदर कच्छप, दीपक तिग्गा, विनायक विक्रम आदि ने भी टीम को बधाई दी है। सभी ने टीम के खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण की सराहना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...