जमशेदपुर, अगस्त 24 -- झारखंड क्रांति सेना ने केंद्रीय अध्यक्ष संजीव आचार्य के नेतृत्व में झारखंड सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के घोड़ाबांधा आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। संजीव आचार्य ने स्वर्गीय सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन से मिलकर यह भरोसा दिलाया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हरसंभव मदद की जाएगी। यही स्वर्गीय रामदास सोरेन के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्रतिनिधिमंडल में स्वप्न राय, विकास कुमार शर्मा, रंजीत कुमार, सुशांत चंद्र, मोनू यादव, आकाश कुमार, अभिषेक शर्मा, कन्हैया पांडे, सोमनाथ कुमार, मुकेश सिंह, कृष्णा बनर्जी, प्रभात रंजन आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...