रांची, अक्टूबर 13 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के सरकारी स्कूलों में नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राएं अपने व्यावसायिक और व्यावहारिक कौशल का प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए नवंबर में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। राज्य के स्कूली बच्चों को व्यावसायिक शिक्षा के तहत व्यावसायिक और व्यावहारिक कौशल प्रदान किया जा रहा है। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से वर्तमान में संचालित 11 ट्रेड कोर्सों में 11वीं और 12वीं के स्कूली छात्र व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। अब उनके इसी हुनर को राज्यस्तरीय मंच मिलने जा रहा है। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग इस साल नवंबर में राज्यस्तरीय 'झारखंड कौशल प्रतियोगिता 2025' का आयोजन करेगा। इस प्रतियोगिता का विद्यालय और प्रखंड स्तर पर आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है। अक्तूबर के अंतिम स...