रांची, दिसम्बर 18 -- झारखंड के लिए नए साल से पहले गुड न्यूज है। प्रदेश को जल्द ही अपनी पहली मेडिकल यूनिवर्सिटी मिलने वाली है। इसके लिए रांची के ब्राम्बे (Brambe) इलाके में जमीन की पहचान कर ली गई है। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने उम्मीद जताई है कि अगले साल जनवरी के अंत तक इस यूनिवर्सिटी की आधारशिला रख दी जाएगी। राज्य गठन के 25 साल बाद भी मेडिकल यूनिवर्सिटी न होने के कारण डॉक्टरों और शिक्षकों (Faculty) की भारी कमी रही है। यह यूनिवर्सिटी इस कमी को दूर करेगी। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने अपने एक्स हैंडल से लिखा कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय हेमंत सोरेन के निर्देश पर झारखंड में मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। पिछले 20 वर्षों तक राज्य की जनता को केवल आश्वासन देकर आंखों में धूल झोंकी जाती रही। न तो मेडिकल यूनिवर्सिटी बनी, न ही मे...