रांची, अगस्त 13 -- रांची-पुरी वंदेभारत एक्सप्रेस चलाने को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। रेलवे बोर्ड से क्षेत्रीय रेलवे कार्यालय को पत्र भेजा गया है। इसमें कहा गया कि हटिया से चल रही तपस्विनी एक्सप्रेस में होने वाली भीड़, समय सारणी सहित अन्य तकनीकी चीजों पर अध्ययन के उपरांत आगे की प्रक्रिया पूरी होगी। वहीं, यात्री संघों ने रांची-पुरी के लिए स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस देने की मांग कर रहे हैं, ताकि यात्रियों को लंबा सफर आसानी से पूरा हो जाए। ज्ञात हो कि जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी, सांसद खीरु महतो सहित अन्य लोगों के द्वारा रांची से पूरी वंदेभारत एक्सप्रेस चलाने की मांग की गई थी। यह मांग 2024 और फरवरी 2025 में भी की गई थी। पुरी के लिए वंदेभारत चलने से टूरिस्ट को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी। पुरी और भुवनेश्वर में पढ़ने वाले इंजीनियरिंग स्टूड...