जमशेदपुर, अप्रैल 10 -- Vande Bharat Express: झारखंड को एक और वंदे भारत का तोहफा जल्द मिलने वाला है। टाटानगर से बनारस के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को जुलाई में चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए टाटानगर स्टेशन की वाशिंग लाइन नंबर तीन को अपग्रेड कर हाइटेंशन सुविधा शुरू की गई है। यहां वंदे भारत ट्रेनों के कोच की मरम्मत और धुलाई होगी। वहीं, जीआई पाइप बिछाने का भी काम शुरू हो गया है। हालांकि टाटानगर के रेल अधिकारियों ने इस बारे में किसी सूचना से इनकार किया है। जानकार बताते हैं कि सितंबर 2024 से रेलवे बोर्ड में टाटानगर से बनारस (600 किमी) के लिए स्लीपर मॉडल की वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना पर काम शुरू है। अगस्त 2024 में भी वंदे भारत ट्रेन के लिए टाटानगर की वाशिंग लाइन नंबर एक में हाइटेंशन तार पहली बार दौड़ाया गया था। टाटानगर से अभी बिहार के...