रांची, जनवरी 7 -- भारत सरकार ने रांची-साहिबगंज के बीच एक्सप्रेस कनेक्टिविटी, साहिबगंज में गंगा नदी पर नया हाई-लेवल पुल और चार स्पीड कॉरिडोर के विकास में सहयोग का भरोसा दिया है। झारखंड सरकार से सभी परियोजनाओं को पीएम गतिशक्ति पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है, ताकि क्रियान्वयन के लिए सक्षम प्राधिकार से अनुमति प्राप्त की जा सके। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ झारखंड की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को लेकर मंगलवार को दिल्ली में समीक्षा बैठक में इन परियोजनाओं पर सहमति बनी। समीक्षा बैठक के दौरान झारखंड में जारी और प्रस्तावित एनएच और एनएचएआई परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण और फॉरेस्ट क्लीयरेंस की गति अच्छी पाई गई। गडकरी ने कुछ परियोजनाओं को गति देने के लिए अधिग्रहण और क्लीयरेंस की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्दे...