रांची, जुलाई 19 -- केंद्रीय माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद से झारखंड सरकार को 16,408.78 करोड़ रुपए का राजस्व नुकसान हुआ है। साल-दर-साल हो रहे राजस्व नुकसान को लेकर वाणिज्य कर विभाग ने एक रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट में पिछले आठ साल (2017-18 से 2024-25) समेत अगले पांच साल (मार्च 2030 तक) के राजस्व नुकसान का आकलन किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2030 तक झारखंड को 61,676.66 करोड़ रुपए नुकसान होने का अनुमान है। रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025-26 में राजस्व नुकसान 8136.05 करोड़ का हो सकता है, जो साल-दर-साल बढ़कर वर्ष 2029-30 तक 17,257.60 करोड़ हो जाएगा। यह नुकसान कुल 61,677 करोड़ होने का अनुमान है। दूसरी ओर, जीएसटी लागू होने से पहले साल (एक जुलाई 2017 से मार्च 2018) तक राजस्व में 297.16 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखी गई। ...