आदित्यपुर, जून 23 -- आदित्यपुर। केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने झारखंड सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ को बढ़ावा देने वाली इस सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन झारखंड को बंगाल बनाना चाह रहे हैं और इनकी आदर्श ममता बनर्जी बंगाल को बांग्लादेश बनना चाहती हैं। मंत्री ने कहा कि बांग्लादेश घुसपैठ और धर्मांतरण के मुद्दे को उठाने वाले चंपाई सोरेन ने इसीलिए झारखंड मुक्ति मोर्चा से नाता तोड़ भाजपा का दामन थामा है ताकि झारखंड को बंगाल बनाने से रोका जा सके। कहा कि झारखंड में तसर एवं कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने की योजना सरकार ने बनाई है। इसी कड़ी में रांची के नगड़ी में इंडोर तसर खेती के लिए पहल करते हुए इसकी शुरुआत कर दी गई है। जल्द ही झारखंड में बड़े पैमाने पर कपड़ा उद्योग स्थापित करने की भी योजना ...