रांची, जून 26 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में 10 जून से 26 जून तक आयोजित मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध राज्यव्यापी जागरुकता अभियान का समापन गुरुवार को डोरंडा स्थित शौर्य सभागार में हुआ। समापन समारोह में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने इसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की दूरदृष्टि सोच और संवेदनशील नेतृत्व का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि यह अभियान का समापन नहीं, बल्कि राज्य को नशामुक्त और अपराधमुक्त बनाने की दिशा में एक नई शुरुआत है। झारखंड विकसित राज्यों की श्रेणी में कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। जहां सभी आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर झारखंड सामाजिक बुराइयों के खिलाफ भी मुखर होकर खड़ा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशे के बड़े सौदागरों पर कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है, ताकि समाज के ताने-बाने क...