रांची, अगस्त 14 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड हाईकोर्ट में रिम्स से जुड़े मामले में चल रही सुनवाई के बीच भाजपा ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पर गंभीर आरोप लगाए। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि झारखंड को नए रिम्स भवन की नहीं, बल्कि नए स्वास्थ्य मंत्री की आवश्यकता है। उन्होंने रिम्स निदेशक द्वारा हाईकोर्ट में दायर शपथ पत्र का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन समय पर आवश्यक उपकरणों की खरीद की सिफारिश करता है, लेकिन मंत्री सभी फाइलों को लंबे समय तक रोककर रखते हैं। पार्टी की ओर से यह भी कहा गया कि मंत्री का अधिकतर समय रील बनाने और पूरे राज्य के मामलों में हस्तक्षेप करने में निकलता है, जबकि अपने ही विभाग को लेकर उनकी कोई सक्रियता नहीं दिखती। भाजपा ने आरोप लगाया कि फाइलों को रोकना किसी व्यस्तता का नतीजा नहीं, बल्...