रांची, जून 7 -- झारखंड के 1117 स्वास्थ्य उपकेंद्रों को जल्द ही नया भवन मिलेगा। एक स्वास्थ्य उपकेंद्र के भवन निर्माण पर 55.5 लाख खर्च होंगे। अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने 1117 स्वास्थ्य उपकेंद्रों के लिए छह अरब, 19 करोड़ की स्वीकृति दे दी है। स्वास्थ्य उपकेंद्रों के निर्माण की स्वीकृति 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024 -25 एवं 25 -26 के लिए दी गई है। वित्त मंत्रालय द्वारा 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा (वित्तीय वर्ष 2023-24 से वित्तीय वर्ष 25-26) के आलोक में स्वास्थ्य प्रक्षेत्र में स्वशासी निकाय के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढीकरण हेतु संचालन दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। 15वें वित्त आयोग हेतु राज्य स्तरीय समिति की बीते अप्रैल में हुई बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 25-26 के लिए योजना की स्वीकृति दी गई है। यह भी पढ़े...