रांची, सितम्बर 15 -- रांची। संवाददाता ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि आधुनिक भारत की जब भी कल्पना की जाती है, उसमें इंजीनियरों की भूमिका हमेशा अग्रणी रही है। आप सभी के योगदान से ही आधुनिक झारखंड का निर्माण संभव है। हमारी सरकार को आपसे उम्मीद है और भरोसा है कि आप बिना किसी समझौते के ऐसे स्ट्रक्चर बनाएंगे, जो आने वाली पीढ़ियों तक मजबूती से खड़े रहें। मंत्री सोमवार को झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ (जेईएसए) द्वारा शौर्य सभागार डोरंडा में भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की 164वीं जयंती के अवसर पर आयोजित 58वां अभियंता दिवस समारोह कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि आज के युवा इंजीनियर्स एम. विश्वेश्वरैया के आदर्शों को अपनाकर झारखंड के सशक्त, आधुनिक और आत्मनिर्भर भविष्य के निर्माण में सक्रिय भागीदारी ...