रांची, अप्रैल 29 -- पिपरवार, संवाददाता। झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के पिपरवार क्षेत्रीय समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक से औपचारिक मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान कोयला डिस्पैच और उत्पादन लक्ष्य को पूरा होने पर बधाई दी। साथ ही संगठित और असंगठित मजदूरों के ज्वलंत समस्याओं को अवगत कराते हुए विभिन्न समस्याओं के निदान की मांग की, जिसमें पिट ऑफिस में पीने का शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने, शौचालय ,कैंटीन ,रेस्ट सेंल्टर की व्यवस्था करने,सर्विस बुक में सुधार करने, आवास आवंटन व मरम्मत, कॉलोनी में सुचारू रूप से साफ- सफाई कराने, सेवानिवृत कर्मचारियों का बकाया भुगतान जल्द से जल्द करने, असंगठित मजदूरों का निजी कंपनियों में रोजगार सृजन, बहाली और कार्यरत कर्मियों को एचपीसी के अनुशंसा के मुताबिक भुगतान करने, आर एंड आर प...