धनबाद, अप्रैल 15 -- गोविंदपुर। प्रखंड प्रमुख निर्मला सिंह ने सोमवार को झारखंड कॉलोनी के निवासियों की सभा में कहा कि इस बस्ती को उजाड़ने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए हर कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बस्ती में करीब 70 वर्षों से डेढ़ सौ दलित, आदिवासी एवं पिछड़ी जाति के परिवार निवास कर रहे हैं। इसमें विभिन्न सरकारी योजनाओं यथा इंदिरा आवास, प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास, पीसीसी रोड, चापाकल, सोलर टंकी, आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण हो चुका है। जमीन कारोबारी इस बस्ती को 20 अप्रैल को उजाड़ने की चेतावनी दे रहे हैं। सभा में शंकर तुरी, अमित कुमार सहित दर्जनों महिलाएं शामिल थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...