गिरडीह, अगस्त 19 -- डुमरी, प्रतिनिधि। झारखंड कॉलेज में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) के तत्वाधान में सोमवार को पैरेंट्स-टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डा सुजीत कुमार माथुर व संचालन आईक्यूएसी कोर्डिनेटर सह एनसीसी पदाधिकारी प्रो राजेश प्रसाद ने किया। प्राचार्य डा माथुर आईक्यूएसी कोर्डिनेटर प्रो प्रसाद शिक्षक प्रतिनिधि प्रो उमाशंकर राय द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती की चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में सभी विषयों के नव नामांकित छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स एवं उनके अभिभावक तथा सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि प्रत्येक वर्ष जुलाई/अगस्त माह में नए छात्र छात्राओं का स्नातक सेमेस्टर-1 में ...