गिरडीह, सितम्बर 17 -- डुमरी, प्रतिनिधि। झारखंड कॉलेज डुमरी में एनसीसी पदाधिकारी प्रो. राजेश प्रसाद के नेतृत्व में मंगलवार को नव नामांकित प्रथम वर्ष के कैडेट्स एवं प्रतिभाशाली सीनियर कैडेट्स के लिए स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य सुजीत माथुर ने की। शुरुआत माता सरस्वती के चित्र के समक्ष प्राचार्य, एनसीसी पदाधिकारी एवं शिक्षक प्रतिनिधि प्रो. उमाशंकर राय के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। सर्वप्रथम सीनियर कैडेट्स द्वारा सभी नव नामांकित प्रथम वर्ष के कैडेट्स को तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया। कैडेट दीपा कुमारी ने इनके लिए स्वागत गीत गाया। सभी सीनियर कैडेट्स ने नव नामांकित कैडेट्स को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि थर्ड ईयर के कैडेट सीनियर अ...