गिरडीह, जून 24 -- डुमरी, प्रतिनिधि। झारखण्ड कॉलेज डुमरी में सोमवार को कॉलेज कर्मियों की बैठक प्रभारी प्राचार्य डा सुजीत कुमार माथुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से प्राचार्य डा माथुर ने भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो राजेश प्रसाद को कॉलेज के आईक्यूएसी कॉर्डिनेटर नियुक्त किया है। ज्ञात हो कि आईक्यूएसी कॉलेज की एक महत्वपूर्ण इकाई है, जिसके द्वारा कॉलेज के तकरीबन सभी कार्यों का सम्पादन होता है। इस सेल के कॉर्डिनेटर नियुक्त होने पर प्रो राजेश प्रसाद ने कहा कि प्राचार्य सहित सभी कॉलेज कर्मियों ने जिस विश्वास के साथ यह दायित्व दिया है इसे मैं पूरी निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का प्रयास करुंगा। मौके पर परीक्षा नियंत्रक डा बद्री नारायण प्रसाद, शिक्षक प्रतिनिधि उमाशंकर राय, घनश्याम यादव, तालेश्वर नायक, रवींद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार स...