गिरडीह, सितम्बर 3 -- डुमरी, प्रतिनिधि। झारखंड कॉमर्स इंटर कॉलेज डुमरी का 46 वां स्थापना दिवस मंगलवार को समारोहपूर्वक मनाया गया। साथ ही कॉलेज परिसर में कॉलेज के संस्थापक सह डुमरी के पूर्व विधायक स्व. शिवा महतो की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया। समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी, डुमरी विधायक सह कॉलेज शासी निकाय के अध्यक्ष जयराम कुमार महतो एवं विशिष्ट अतिथि बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि स्व. शिवा महतो ने इस कॉलेज की स्थापना उस काल में की थी जब इस क्षेत्र के अभिभावक अपने बच्चों को मुशिकल ने मैट्रिक तक की शिक्षा दिला पाते थे। अपने बच्चों को कॉलेज में पढ़ाना उनका सपना होता था। उस समय इस क्षेत्र में कॉलेज की स्थापना कर उ...