रांची, अप्रैल 8 -- झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने मंगलवार को महंगाई का झटका देते हुए हवाई जहाजों में इस्तेमाल होने वाले ईंधन ATF (एविएशन टर्बाइन फ्यूल) पर वैट टैक्स की दर में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी। अबतक इस ईंधन पर 4 प्रतिशत की दर से वैट लगता था, जो कि अब 12 प्रतिशत की दर से लगेगा। हालांकि हाई-स्पीड डीजल की थोक खरीद के मामले में सरकार ने थोड़ी राहत दी, इसके अनुसार खनन और औद्योगिक गतिविधियों के लिए खरीदने पर लगने वाले वैट को 22 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत या 12.5 रुपए प्रति लीटर (जो भी अधिक हो) कर दिया गया। यह फैसले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक के दौरान लिए गए। मंत्रिमंडल ने माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए 1,373 पद सृजित करने को भी मंजूरी दी। मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी दे...