रांची, नवम्बर 13 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड कैडर के आईएएस अबु इमरान भी अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से कार्मिक विभाग के प्रधान सचिव को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए आवेदन समर्पित करते हुए अनुमति मांगी है। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव ललित मोहन शुक्ला ने अबु इमरान के आवेदन को कार्मिक विभाग के सचिव को अग्रसारित कर दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अबु इमरान, भाप्रसे, प्रबंध निदेशक, झारखंड मेडिकल एंड हेल्थ इनफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड प्रोक्योरमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, रांची के द्वारा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए विभाग को आवेदन दिया है। उनकी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई की जाए। स्वास्थ्य, शिक्षा या गृह मंत्रालय में जाने की इच्छा झारखंड कैडर के आईएएस ...