रांची, जून 1 -- रांची। संवाददाता राजधानी रांची में 31 मई और 1 जून को आयोजित झारखंड कैंसर संवाद में राज्यभर से जुटे 350 से अधिक डॉक्टरों और कैंसर सर्वाइवर्स ने कैंसर के खिलाफ लड़ाई को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया। दो दिवसीय इस आयोजन में विशेषज्ञों ने जहां इलाज और स्क्रीनिंग की चुनौतियों पर चर्चा की, वहीं कैंसर से जूझ चुके योद्धाओं ने अपनी जिंदगी से जुड़ी प्रेरक कहानियां साझा की। इस संवाद का आयोजन कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ कुमार सौरभ, डॉ श्वेता नारायण, डॉ आफताब आलम, डॉ अमितेश आनंद और डॉ मनमोहन अखौरी के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम के समन्वयक कृष्ण यादव ने बताया कि यह पहल राज्य में कैंसर के खिलाफ एक साझा सोच को बढ़ावा देने के लिए की गई। समय पर पहचान और जागरुकता है सबसे बड़ी जरूरत डॉ कुमार सौरभ ने कहा कि कैंसर से लड़ाई इलाज से नहीं, बल्कि समय ...