रांची, सितम्बर 7 -- झारखंड सरकार 8 से 13 सितंबर तक राज्य के 35,000 सरकारी स्कूलों में द्वितीय वार्षिक शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित कर रही है। इस बैठक का उद्देश्य 6 से 18 साल के सभी बच्चों का स्कूल में नामांकन कराना और उनकी कक्षा 12 तक की शिक्षा पूरी कराना है। इसके लिए माता-पिता और अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी को अहम माना गया है। इस बैठक में पहली बार मंत्री, सांसद, विधायक एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में छात्रों की विद्यालय उपस्थिति, सीखने के स्तर, खेलकूद, रिजल्ट, साफ-सफाई, लाइब्रेरी तथा स्कूल कैंपस के बेहतर से बेहतर उपयोग पर विस्तार से चर्चा होगी। इससे अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा और विद्यालय की गतिविधियों से जोड़ने में मदद मिलेगी। मुख्य सचिव अलका तिवारी ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर इस योजना की सफलता के लिए सहयोग का आ...