नई दिल्ली, जुलाई 4 -- रांची, हजारीबाग और बड़कागांव सहित कई जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व विधायक अंबा प्रसाद और उनके पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और उनके करीबियों के घर ईडी ने छापेमारी की है। आरकेटीसी ट्रांसपोर्टिंग कंपनी से जुड़े मामले में ईडी ने यह ऐक्शन लिया है। ईडी ने अंबा प्रसाद के निजी सहायक संजीव साव, मनोज दांगी, पंचम कुमार के बड़कागांव स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी की है। बता दें कि शुक्रवार को सुबह-सुबह ईडी की कई टीमें झारखंड के तीन अलग-अलग शहरों में अचानक पहुंची। यहां तीनों शहरों में अलग-अलग जगहों पर टीम के सदस्य छापेमारी कर रहे हैं। मामला आरकेसी ट्रांसपोर्ट कंपनी से जुड़ा हुआ है। लगातार तलाशी अभियान चल रहा है। मामला अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग का है। कांग्रेस की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद और...