रांची, नवम्बर 16 -- झारखंड राज्य के स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर राजधानी रांची स्थित मोरहाबादी मैदान में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को बड़ी सौगात दी। उन्होंने रांची जिले के लिए 560 करोड़ रुपए से अधिक की करीब 44 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसमें 138.74 करोड़ रुपए की 21 योजनाओं का उन्होंने शिलान्यास किया। साथ ही करीब 430 करोड़ की 23 योजनाओं का उद्धाटन किया। ये सभी योजनाएं सड़क निर्माण, शहर का सौंदर्यीकरण, सुरक्षा व्यवस्था, कल्याण एवं शिक्षा व्यवस्था से जुड़ी हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिन योजनाओं का उद्धाटन किया है, उसमें सबसे प्रमुख मेन रोड स्थित रतन टॉकीज से न्यूक्लियस मॉल, कर्बला चौक होते हुए सड़क की राइडिंग क्वालिटी में सुधार करना शामिल है। इस कार्य को पूरा करने के लिए करीब 18.21 करोड़ रुपए खर्...