धनबाद, नवम्बर 11 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता झारखंड स्थापना का रजत जयंती समारोह मंगलवार से शुरू हो रहा है। सुबह छह बजे गोल्फ ग्राउंड से रन फॉर झारखंड एकता और प्रगति की दौड़ के जिलास्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य झारखंड राज्य स्थापना दिवस (15 नवंबर) के अवसर पर राज्य के एक और गौरव को बढ़ावा देना है। युवाओं में स्वास्थ्य, फिटनेस और खेल भावना को प्रोत्साहित करना है। फिट झारखंड, हेल्दी झारखंड का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है। खेल एवं पर्यटन के माध्यम से स्थानीय सहभागिता और सामाजिक एकता को सुदृढ़ करना है। प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राएं, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के छात्र, आम नागरिक, खेल प्रेमी, प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस बल (विशिष्ट वर्ग) के लोग शामिल होंगे। इसमें पहला पुरस्कार तीन हजार रुपए और ट्रॉफी ...