कोडरमा, नवम्बर 13 -- चंदवारा। झारखंड स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गुरुवार को चंदवारा हाई स्कूल में प्रखंड स्तरीय नृत्य , गायन, भाषण , कथा वाचन , चित्रकला, प्रश्न मंच प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। इसमें चंदवारा प्रखंड के विभिन्न स्कूलों से प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी शामिल हुए। नृत्य में आवासीय बालिका विद्यालय चंदवारा ,क्विज में मध्य विद्यालय भोंडो, भाषण में मध्य विद्यालय आरागारो, कथा वाचन में मध्य विद्यालय चंदवारा,चित्रकला में उच्च विद्यालय चंदवारा के बच्चे सफल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विजय कुमार बरनवाल, प्रधानाध्यापक राधे श्याम शुक्ला, शिक्षक अजीत कुमार , सकलदेव प्रसाद ,सुखदेव राणा , सुमन सरगम, निशी कुमारी, वीरेंद्र कुमार , मनोज राणा आदि की सराहनीय भूमिका रही। गौरतलब है कि प्रखंड स्तर ...