चतरा, नवम्बर 13 -- चतरा प्रतिनिधि झारखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर चतरा जिले की तस्वीर पूरी तरह से बदल चुकी है। पिछले ढाई दशकों में चतरा ने विकास, शिक्षा, खेल और रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। जहां पहले लोग अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर नहीं पा रहे थे, वहीं अब जिले के युवा अपने हुनर से राज्य और देश स्तर पर पहचान बना रहे हैं। चतरा में अब हर प्रखंड में खेल मैदान और स्टेडियम का निर्माण हो चुका या फिर अभी निर्माणाधीन है। पहले जहां युवाओं को खेलने के लिए खेतों का सहारा लेना पड़ता था, वहीं अब उन्हें अपने क्षेत्र में ही सुविधाजनक स्टेडियम मिल रहे हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों की छिपी प्रतिभाएं भी सामने आ रही हैं। खेलकूद में चतरा के युवाओं ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। हाल ही में चतरा की एक महिला फुटबॉलर नेशनल स्तर पर खेलकर ...