चतरा, नवम्बर 20 -- चतरा, संवाददाता। झारखंड के 25वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गुरूवार को रेड क्रॉस सोसायटी भवन परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और थैलेसीमिया सहित अन्य गंभीर बीमार मरीजों के लिए रक्तदान किया। रक्दान करने वालों में रविंद्र कुमार, मोहम्मद कौसर, डैम मुन्ना कुमार आदि शामिल हैं। रेड क्रॉस के सचिव धर्मेन्द्र पाठक ने बताया कि झारखंड 25वे स्थापना दिवस के मौके पर आज रेड क्रॉस में कैंप लगाया गया था। जिसमें चार यूनिट ब्लड प्राप्त हुई है। वैसे आज भी लोग रक्तदान करने से डरते हैं, लेकिन लोगों को रक्तदान से डरना नहीं चाहिए। रक्तदान करने से बीपी, शुगर, हार्ट अटैक जैसी बीमारियों की संभावना कम हो जाती है। उन्होंने लोगो को अधिक से अधिक युवाओं को बढ़चढ़कर रक्तदान करने की अपील की । मौ...