रांची, अगस्त 3 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। राज्य के 23 लाख 65 हजार किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 20वीं किस्त के रूप में 2000 रुपए ट्रांस्फर किए गए। भारत सरकार की यह योजना पूरे देश में छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को कृषि कार्य में मदद के लिए हर साल Rs.6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। हर साल यह सहायता राशि 2000 रुपए के तीन बराबर किस्तों में (हर चार महीने में) किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाती है। इस पहल के तहत, पात्र किसानों को तीन समान किस्तों में सालाना Rs.6,000 सीधे उनके बैंक खातों में मिलते हैं। भारत सरकार द्वारा पूरी तरह...