रांची, अगस्त 3 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। राज्य के 23 लाख 65 हजार किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 20वीं किस्त के रूप में 2000 रुपए ट्रांसफर किए गए। किसानों के खातों में पैसे आने के बाद से लोगों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। इस दौरान राज्य के 1.65 लाख किसानों को इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ से वंचित रह गए हैं। इसको लेकर जानकारी देते हुए बताया गया है कि जिनके खातों में पैसे नहीं पहुंचे हैं वो टोल फ्री नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि के लिए राज्य में योग्य किसानों की संख्या 25 लाख 29 हजार 963 है। लेकिन 20वीं किस्त के रूप में राज्य के 23.65 लाख किसानों के खाते में ही राशि आई है। यानी लगभग 1.65 लाख किसान इस लाभ से वंचित रह गए। मुख...