रांची, जुलाई 12 -- झारखंड में लगातार बारिश से जगह-जगह जल जमाव की स्थिति है। ऐसे में लार्वारोधी उपायों में बरती जा रही लापरवाही बीमारियों को जन्म दे रही है। मच्छरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। मच्छर जनित रोगों की स्थिति यह है कि जून माह तक राज्य के 16 जिलों तक डेंगू पहुंच चुका है, 15 जिलों में चिकनगुनिया के मरीज मिल चुके हैं। परेशानी की बात यह है कि रांची और पलामू में जैपनीज इंसेफलाइटिस(जापानी बुखार) के दो मरीज की पुष्टि हुई है। रिम्स, रांची और एमजीएम, जमशेदपुर के रेफरल लैब में अप्रैल से जून तक राज्यभर में डेंगू के 52, चिकनगुनिया के 36 मरीज की पुष्टि हो चुकी है। मच्छर जनित रोगों की गहनता की बात करें तो मई में राज्य के सात जिलों में चिकेनगुनिया के 9 मरीज मिले थे, जबकि जून में 9 जिलों में 15 मरीज की पुष्टि हुई है। मई में 10 जिलों में डेंगू के 1...