रांची, अक्टूबर 31 -- मौसम विभाग ने झारखंड के 13 जिलों में 1 नवंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश भी हुई। धनबाद में सबसे ज्यादा 119.6 मिमी बारिश हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को झारखंड के 13 जिलों में भारी बारिश का 'येलो' अलर्ट जारी किया। जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उनमें चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ शामिल हैं। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, इन जिलों में 1 नवंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश होगी। आईएमडी बुलेटिन में कहा गया है कि मध्य छत्तीसगढ़ और आसपास के इलाकों में बन...