जमशेदपुर, मई 26 -- झारखंड सहित देशभर में आईटीआई संस्थानों की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। कई ट्रेड्स ऐसे हैं, जिनमें नामांकन के लिए विद्यार्थी नहीं मिल रहे हैं। लगातार छात्रों की कमी देखी जा रही है। इस कारण भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने इन ट्रेड्स को बंद करने का निर्णय लिया है। राज्य में ऐसे दो दर्जन से ज्यादा संस्थान हैं,जिनमें कुछ प्रमुख ट्रेड्स में एक भी नामांकन नहीं हुआ है। इलेक्ट्रिशियन,फीटर,डीजल मैकेनिक,कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट जैसे प्रमुख कोर्स में बीते तीन वर्षों से एक भी एडमिशन नहीं हुआ है। इस स्थिति को देखते हुए मंत्रालय ने इन संस्थानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और जवाब मांगा गया है। अब इन संस्थानों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा,जिसके बाद ही यह तय होगा कि इन ट्रेड्स में आगे नामांकन की...