रांची, जनवरी 24 -- झारखंड में बिजली और पर्यटन विभाग से जुड़े लगभग 116 करोड़ रुपए के बहुचर्चित घोटाले में सीआईडी के बाद प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) बड़ी कार्रवाई को तैयार है। ईडी ने सरकारी धन की लूट मामले में मनी लाउंड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है। ईडी की इंट्री के बाद मामले के आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हेराफेरी मामले में सीआईडी ने अब तक पांच चार्जशीट दाखिल की है। मामले में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बिरसा चौक शाखा के तत्कालीन मैनेजर लोलस लकड़ा, बिचौलिया रोशन कुमार चतुर्वेदी, कुशल बनर्जी उर्फ अमित बनर्जी उर्फ अमित मुखर्जी और आरोन कुमार पांडे बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में बंद है। घोटाले की राशि की मनी लाउंड्रिंग एंगल से जांच शुरू कर दी गई है। इसके तहत ईडी जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ करेगी। इसकी अनुमति पीएमएलए कोर्ट से प्राप्त हो चु...