नई दिल्ली, जनवरी 24 -- झारखंड के हजारीबाग जिले के केरेडारी ब्लॉक क्षेत्र में सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प और पथराव की घटना हुई है। स्थिति बिगड़ते देख प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक के अनुसार स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में और शांतिपूर्ण है। पुलिस उपद्रवियों की पहचान करने और मामले की गहराई से जांच करने में जुटी है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। हजारीबाग जिले के विभिन्न इलाकों में सरस्वती पूजा का समापन बहुत ही उत्साह और भक्तिभाव के साथ हुआ। शहर से लेकर गांवों तक छात्र-छात्राओं, युवाओं और बच्चों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर मां सरस्वती को भावपूर्ण विदाई दी। सुबह से ही स्कूलों, कॉलेजों और पूजा पंडालों में विशेष अर्चना की गई। इ...